बिहार सब जूनियर स्पोर्ट्स मीट 2016 के तरंग कार्यक्रम की शुरुआत


मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर प्रखंड कार्यालय के खेल मैदान में प्रखंड संसाधन केंद्र सिंहेश्वर द्वारा आयोजित प्रखंड स्तरीय बिहार सब जूनियर स्पोर्ट्स मीट 2016 के तरंग कार्यक्रम का उद्धाटन प्रमुख कविता देवी और बीडीओ अजीत कुमार ने संयुक्त रूप से किया.
    इस अवसर पर बीडीओ श्री कुमार ने कहा कि खेलकूद से स्वस्थ शरीर का निर्माण होता है और स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है. वही उप प्रमुख राजेश कुमार झा ने कहा जिस तरह पढने लिखने से मानसिक विकास होता है, उसी तरह खेलकूद से शारीरिक विकास होता है. इस तरह के आयोजन से स्वस्थ समाज का निर्माण होता है.
    उदघाटन समारोह के बाद आगंतुकों का स्वागत गीत अनुष्का कश्यप और पूजा कुमारी ने गाया. इस मीट में ऐथलेटिक, कबड्डी, वालीबॉल, क्विज, पेंटिंग और विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया. मौके पर बीईओ यदुवंश यादव, बीआरपी नवीन कुमार नूतन, शिव नारायण देव,  संकुल समन्वयक दिनेश प्रसाद, विधानंद कुमार, नवीन कुमार, अशोक कुमार, माधुरी मिलन , मनोज कुमार,, अभिमन्यु कुमार, अरूण कुमार, रामकृष्ण यादव, राजेंद्र कुमार, पिनाकी रंजन, राजीव रंजन, दिलीप कुमार, वासुदेव चौधरी, वेद प्रकाश, पंकज घोष, निशांत ठाकुर आदि मौजूद थे.
बिहार सब जूनियर स्पोर्ट्स मीट 2016 के तरंग कार्यक्रम की शुरुआत बिहार सब जूनियर स्पोर्ट्स मीट 2016 के तरंग कार्यक्रम की शुरुआत Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 05, 2016 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.