एड्स के बारे में नुक्कड़ नाटक से किया गया जागरूक

बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के सौजन्य से मधेपुरा जिले के पुरैनी स्थित मुख्यालय स्थित रॉय ब्रदर्स दुर्गा मंदिर परिसर में  दुर्गा सेवा संस्थान हाजीपुर के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक का मंचन कर आमलोगों को एचआईवी  संक्रमण और एड्स के प्रति जागरूक किया.
    आकर्षक नाटकके द्वारा एड्स से बचाव के उपाय व इससे जुडी विस्तृत जानकारी दी गयी. कलाकारों ने संगीत के माध्यम से भी लोगों को जानकारी दी तथा आमजनों को एचआईवी एड्स के वायरस से बचने के लिए यौन संबंध बनाने में कंडोम का इस्तेमाल करने, अनैतिक यौन संबंध स्थापित नहीं करने, संक्रमित खून न चढ़ाने और न हीं संक्रमित सूई का इस्तेमाल करने की महत्वपूर्ण सलाह दी गई. मौके पर कलाकार एस अहमद, रवि किशोर पासवान, धर्मजीत कुमार, देव कुमार, पप्पु कुमार, किरण देवी, एवं निशा कुमारी सहित बड़ी संख्या में पुरुषों के साथ-साथ महिलायें भी मौजूद थीं जिन्होंने एड्स पर महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की.
एड्स के बारे में नुक्कड़ नाटक से किया गया जागरूक एड्स के बारे में नुक्कड़ नाटक से  किया गया जागरूक Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 09, 2015 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.