दूसरों की जान से खेलने की मानो कई बेपरवाह वाहन चालकों की आदत बन गई है. आज एक लापरवाह सूमो चालक ने एक बच्ची को उसके मां-बाप से छीन लिया.
घटना गम्हरिया प्रखंड मुख्यालय की है. मिली जानकारी के अनुसार सात वर्षीय मनीषा अपने रसोईया पिता के पास बाल विद्या विहार स्कूल गई थी और वहां से खाना खाकर वापस लौट रही थी. उसी समय बैंक ऑफ इंडिया के पास एक तेज और लापरवाह टाटा सूमो चालक ने मनीषा को कुचल दिया.
लोगों ने उठाकर बच्ची को पीएचसी पहुँचाया, पर डॉक्टरों ने उसे वहां मृत घोषित कर दिया.
घटना गम्हरिया प्रखंड मुख्यालय की है. मिली जानकारी के अनुसार सात वर्षीय मनीषा अपने रसोईया पिता के पास बाल विद्या विहार स्कूल गई थी और वहां से खाना खाकर वापस लौट रही थी. उसी समय बैंक ऑफ इंडिया के पास एक तेज और लापरवाह टाटा सूमो चालक ने मनीषा को कुचल दिया.
लोगों ने उठाकर बच्ची को पीएचसी पहुँचाया, पर डॉक्टरों ने उसे वहां मृत घोषित कर दिया.
पिता के पास से खाना खाकर लौट रही थी: अज्ञात सूमो ने 7 वर्षीया बच्ची को कुचला, मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 16, 2015
Rating:

No comments: