इससे पहले जहाँ आज मधेपुरा जिले के बेलाड़ी ओपी क्षेत्र और शंकरपुर थानाक्षेत्र में पल्सर मोटरसायकिल पर सवार तीन अपराधियों के द्वारा मवेशी खरीदने का सिंहेश्वर हाट जा रहे व्यापारियों से दो अलग-अलग जगह लूट की घटनाओं को अंजाम देने की बात सामने आई थी, वहीँ गम्हरिया थानाक्षेत्र में भी दो जगह पल्सर पर सवार अपराधियों के द्वारा रूपये लूटने की खबर मिली है.
मिली जानकारी के अनुसार पहली घटना में गम्हरिया थानाक्षेत्र के टोका चिमनी के पास अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर रवि बक्खो नामक एक बकरी खरीदने का रहे व्यवसायी से दस हजार रूपये लूट लिए जबकि एक अन्य घटना में जीवछपुर से सिंगियोन जा रहे एक पान दुकानदार मो० जलाल से सिंगियोन के बजरंगबली चौक के पास लगभग दस हजार रूपये लूट लेने की सूचना मिली है.
मिली जानकारी के अनुसार पहली घटना में गम्हरिया थानाक्षेत्र के टोका चिमनी के पास अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर रवि बक्खो नामक एक बकरी खरीदने का रहे व्यवसायी से दस हजार रूपये लूट लिए जबकि एक अन्य घटना में जीवछपुर से सिंगियोन जा रहे एक पान दुकानदार मो० जलाल से सिंगियोन के बजरंगबली चौक के पास लगभग दस हजार रूपये लूट लेने की सूचना मिली है.
अपराधियों ने गम्हरिया थानाक्षेत्र में दो जगह छोटे व्यापारियों से लूट
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 16, 2015
Rating:

No comments: