
मुरलीगंज के मिथिलेश कुमार चौधरी के स्कॉर्पियो का ड्राइवर जब बीते 6 नवम्बर को स्कॉर्पियो समेत गायब हुआ था तो लोग तरह-तरह की बातें करने लगे थे. मामले में अगले ही दिन एफआईआर भी दर्ज हुआ था, पर दर्ज प्राथमिकी मुरलीगंज थाना काण्ड संख्यां 219/2015 में कोई ख़ास प्रगति सामने नहीं दिखाई दे रही थी. इसी बीच सूचना मिली कि गायब ड्राइवर मुमताज की लाश कुमारखंड थानाक्षेत्र के बेशाढ़ के पास सडीगलीअवस्था में फेंकी हुई है. घटना से आक्रोशित वहां चालकों और वाहन मालिकों ने आज मीरगंज के पास एनएच-106 जामकर हंगामा शुरू कर दिया. पर
मामला उलझा हुआ है और घटना की तह तक पहुँचने के लिए पुलिस अनुसंधान में जुटी हुई है. कहा जा रहा है कि इस मामले में पुलिस को तीन लोगों पर शक है जो फरार बताये जा रहे हैं. हत्या के कारणों का खुलासा और हत्यारों की गिरफ्तारी अब पुलिस के लिए नई चुनौती बन कर सामने आई है.
(रिपोर्ट: डॉ० आई० सी० भगत)
एक सप्ताह पहले स्कॉर्पियो समेत गायब ड्राइवर की लाश मिली
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 13, 2015
Rating:

No comments: