नीतीश, लालू एवं सोनिया के ट्रांस्फरमर जल गैल बा, नरेंद्र मोदी के ट्रांस्फरमर लगाईं आ बिहार के चहुमुंखी विकास पाईं: रूढी
सुपौल| नीतीश, लालू एवं सोनिया के ट्रांस्फारमर जल गैल बा, नरेंद्र मोदी के ट्रांस्फरमर लगाईं आ बिहार के चहुमुंखी विकास पाईं.
उक्त बातें केंद्रीय कौशल विकास मंत्री राजीव प्रताप रूढी ने शुक्रवार को कही. श्री रूढी सुपौल विधानसभा क्षेत्र के लोकहा में भाजपा प्रत्याशी किशोर कुमार मुन्ना के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. श्री रूढी ने कहा कि बिहार के साथ सुपौल भी विकास के मामले में काफी पीछे रह गया. 25 वर्षों तक मंत्री रहने के बावजूद यहां के विधायक ने सुपौल के लिए कुछ नहीं किया. अब परिवर्तन लाइये, दिल्ली के साथ बिहार में भी कमल खिलाइये. निश्चित ही बिहार व सुपौल का विकास होगा. सभा को पूर्व एमएलसी कामेश्वर चैपाल ने भी संबोधित किया.
नीतीश, लालू एवं सोनिया के ट्रांस्फरमर जल गैल बा, नरेंद्र मोदी के ट्रांस्फरमर लगाईं आ बिहार के चहुमुंखी विकास पाईं: रूढी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 30, 2015
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 30, 2015
Rating:


No comments: