मंगलवार को जिला मुख्यालय के पंचवटी चौक पर दुपहिया वाहन चेकिंग के दौरान कई युवकों ने दूर से ही अपना रास्ता बदल लिया. कमांडों के मुखिया द्वारा किये गए वाहन चेकिंग में वाहन के सभी कागजातों की जांच के अलावे यह भी देखा जा रहा था कि मोटरसायकिल में कोई अवैध सामग्री तो नहीं रखी गई है.
घंटों की जांच-पड़ताल में कुल 17 वाहनों को कागजात की कमी के कारण जब्त किया गया. एक बात तय लगती है कि वाहन चेकिंग के दौरान भागते या इधर-उधर झांकते युवक या तो कम कागजात के साथ वाहन चला रहे हैं या फिर उनकी खुद की गतिविधि संदिग्ध है.
(रिपोर्ट: मुरारी सिंह)
दुपहिया वाहन चेकिंग से हडकंप: क्यों भागते हैं कई युवक कमांडो को देखकर?
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 02, 2015
Rating:
No comments: