आपसी रंजिश का गढ़ बने मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज अनुमंडल में फिर एक हत्या हुई है. चौसा थानाक्षेत्र के मोरसंडा पंचायत के धनेसपुर डीह में बीती रात हुई एक व्यक्ति की हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पा रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार चौसा थानाक्षेत्र के मोरसंडा पंचायत के धनेसपुर डीह में बीती रात करीब दो से तीन बजे के बीच सुभाष मंडल (उम्र करीब 58 साल) की अपराधियों ने उस समय गोली मारकर हत्या कर दी जब वह अपने बेटे के साथ घर के बाहर मचान पर सोया हुआ था. अपराधियों के द्वारा गोली चलाये जाने की आवाज सुनकर मृतक के बगल में सो रहे बेटे नंदन
कुमार ( 18 साल) की नींद खुली पर तबतक अपराधी भाग चुके थे.
मृतक के परिजन अभी मृतक के साथ किसी की दुश्मनी की बात नहीं कबूल रहे हैं, पर हत्या बिना किसी रंजिश के हो, ऐसा कहीं से मुमकिन नहीं है. सही कारण का पता पुलिस की जांच के बाद ही पता चल सकता है.
बताया जाता है कि मृतक सुभाष मंडल सरपंच सिकन्दर मंडल का चचेरा भाई है.
मिली जानकारी के अनुसार चौसा थानाक्षेत्र के मोरसंडा पंचायत के धनेसपुर डीह में बीती रात करीब दो से तीन बजे के बीच सुभाष मंडल (उम्र करीब 58 साल) की अपराधियों ने उस समय गोली मारकर हत्या कर दी जब वह अपने बेटे के साथ घर के बाहर मचान पर सोया हुआ था. अपराधियों के द्वारा गोली चलाये जाने की आवाज सुनकर मृतक के बगल में सो रहे बेटे नंदन
कुमार ( 18 साल) की नींद खुली पर तबतक अपराधी भाग चुके थे.मृतक के परिजन अभी मृतक के साथ किसी की दुश्मनी की बात नहीं कबूल रहे हैं, पर हत्या बिना किसी रंजिश के हो, ऐसा कहीं से मुमकिन नहीं है. सही कारण का पता पुलिस की जांच के बाद ही पता चल सकता है.
बताया जाता है कि मृतक सुभाष मंडल सरपंच सिकन्दर मंडल का चचेरा भाई है.
मधेपुरा: सरपंच के भाई की गोली मारकर हत्या
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 18, 2015
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 18, 2015
Rating:


No comments: