बिजली जितना उपयोगी है उतना ही इसका करेंट खतरनाक. मधेपुरा जिले के आलमनगर में आज बिजली के करेंट से एक युवक की मौत हो गई है.
मिली जानकारी के अनुसार आलमनगर थाना क्षेत्र के ईटहरी पंचायत स्थित कोरचक्का टोला में गंगापुर भरसों टोला निवासी सुबोध सिंह (लगभग 35 वर्ष) की मृत्यु बिजली के चपेट में आकर उस समय हो गई जब सुबोध अपने ननिहाल में खाना खाने घर के बरामदे पर बैठा था. बाते गया कि लगभग लगभग 10 बजे सुबह सुबोध सिंह खाना खाने के लिए बरामदे पर बैठा था कि तभी शॉर्ट सर्किट की वजह से बिजली का तार सुबोध के शरीर पर गिरा और सुबोध की तुरंत मौत हो गई. इस दुर्घटना की सूचना आलमनगर थाना को दे गई तब थानाध्यक्ष राजेश रंजन के नेतृत्व में एस आई राजेन्द्र प्रसाद ने शव को अपने कब्जें में लेकर पोस्र्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मिली जानकारी के अनुसार आलमनगर थाना क्षेत्र के ईटहरी पंचायत स्थित कोरचक्का टोला में गंगापुर भरसों टोला निवासी सुबोध सिंह (लगभग 35 वर्ष) की मृत्यु बिजली के चपेट में आकर उस समय हो गई जब सुबोध अपने ननिहाल में खाना खाने घर के बरामदे पर बैठा था. बाते गया कि लगभग लगभग 10 बजे सुबह सुबोध सिंह खाना खाने के लिए बरामदे पर बैठा था कि तभी शॉर्ट सर्किट की वजह से बिजली का तार सुबोध के शरीर पर गिरा और सुबोध की तुरंत मौत हो गई. इस दुर्घटना की सूचना आलमनगर थाना को दे गई तब थानाध्यक्ष राजेश रंजन के नेतृत्व में एस आई राजेन्द्र प्रसाद ने शव को अपने कब्जें में लेकर पोस्र्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बताया गया कि सुबोध अपने पीछे पत्नी और तीन बच्चों को छोड़ गए हैं.
(रिपोर्ट: प्रेरणा किरण)
(रिपोर्ट: प्रेरणा किरण)
बिजली का तार शरीर पर गिरा और पल भर में युवक की हो गई मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 04, 2015
Rating:
No comments: