विधानसभा घेराव के दौरान पटना में गिरफ्तार प्रणव का बेएसा ने किया स्वागत: जारी रहेगा आन्दोलन

बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ बिहार प्रदेश के आह्वान पर अपनी मागों के समर्थन में गत 08 अगस्त 2015 से चल रहे अअनिश्चितकालीन हड़ताल के चौथे दिन आज मधेपुरा जिला उपाघ्यक्ष श्याम कुमार की अध्यक्षता मे सर्वप्रथम गत 05 अगस्त को विधानसभा घेराव कार्यक्रम के दौरान पुलिस द्वारा पटना में गिरफ्तार किए जाने के उपरान्त जेल से बाहर आने पर जिला अघ्यक्ष प्रणव प्रकाश का माला पहनाकर संघ के सभी कार्यपालक सहायकों द्वारा भव्य स्वागत किया गया. माला पहनाकर स्वागत करने में कोसी प्रमण्डलीय प्रभारी आशीष कुमार, कोषाध्यक्ष अमरदीप कुमार तथा मीडिया प्रभारी प्रियंक राज सहित कार्यपालक सहायक शामिल थे. 
    बेएसा संघ मधेपुरा के जिलाध्यक्ष श्री प्रणव प्रकाश ने जानकारी देते हुए कहा कि बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ बिहार प्रदेश के घोषित कार्यक्रम के अनुसार आज बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाईटी द्वारा जारी एकरारनामा पत्र को जला कर विरोध किया गया एवं निर्धारित कार्यक्रम के तहत कल 12 अगस्त को जिलाधिकारी का धेराव तथा 13 अगस्त को जगह-जगह सड़क जाम करने के साथ-साथ 14 अगस्त को राज्य भर मे कैंडिल मार्च निकाला जायेगा.
     श्री प्रणव प्रकाश ने कहा कि इसके बावजूद अगर सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करती है तो संघ द्वारा 15 अगस्त के बाद पुनः नए आंदोलन कार्यक्रम निर्धारित किये जायेंगे. इस मौके पर प्रम्युदित्य प्रज्ञ, सुभाष, त्रिलोक, अमरदीप, संतोष, लल्लु, अमर, ज्योतिष, अनिल, मणिकांत, पवन, अंजली प्रिया, अमित, मो0 शहनवाज, जशीमउद्दीन, गजेन्द्र, मो0 रहमान, कुन्दन कुमार, अनमोल, रिभा, अर्चना, प्रियम्बदा, अलताफ, अमरेश सहित सैंकड़ों कार्यपालक सहायक हड़ताल मे शामिल हुए. (ए.सं.)
विधानसभा घेराव के दौरान पटना में गिरफ्तार प्रणव का बेएसा ने किया स्वागत: जारी रहेगा आन्दोलन विधानसभा घेराव के दौरान पटना में गिरफ्तार प्रणव का बेएसा ने किया स्वागत: जारी रहेगा आन्दोलन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 11, 2015 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.