व्यवहार न्यायालय मधेपुरा में गत वर्ष चतुर्थ वर्ग के पदों
के लिए निकाली गई वेकेंसी की पूरी प्रक्रिया को निरस्त कर दिया गया है. मालूम हो
कि उक्त पदों के लिए मंगाए गए आवेदन पत्रों के आधार पर गत वर्ष बहुत से
अभ्यर्थियों का साक्षात्कार भी हो चुका था. पर अब विज्ञप्ति संख्यां 01/2014
दिनांक 28.05.2014 को निरस्त करने की सूचना आई है.
इस सम्बन्ध में आज के दैनिक
हिन्दुस्तान में सूचना इस तरह से प्रकाशित की गई है, ‘माननीय उच्च न्यायालय के पत्रांक
66557-62/A.D. (Misc) section दिनांक 16.12.2014 तथा
पत्रांक 24243 दिनांक 29.04.2015 एवं नियुक्ति समिति, व्यवहार न्यायालय, मधेपुरा
के द्वारा लिए गए निर्णय तथा माननीय उच्च न्यायालय, पटना के आदेश के आलोक में
निर्देशानुसार सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि व्यवहार न्यायालय, मधेपुरा में
पूर्व के विज्ञप्ति संख्यां 01/2014 दिनांक 28.05.2014 के आलोक में प्रारम्भ की गई
चतुर्थ वर्ग के पदों की नियुक्ति की प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया
जाता है.’ (नि.सं.)
मधेपुरा सिविल कोर्ट की चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों के लिए पिछली वेकेंसी हुई रद्द
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 13, 2015
Rating:

No comments: