
मधेपुरा
के सिंहेश्वर थानाक्षेत्र के गेहूमनी के रवि यादव ने कभी नहीं सोचा होगा कि पलक
झपकते ही उसकी दुनिया वीरान हो जायेगी. रवि ने अपनी पत्नी और एक साल के बेटे को आज
खो दिया. मधेपुरा बस स्टैंड पर एक ट्रक की चपेट में आकर रवि की पत्नी और बेटे की
दर्दनाक मौत हो गई.
घटना आज दोपहर की है. मिली
जानकारी के अनुसार रवि की बहन की शादी तीन दिन पहले हुई थी. आज उसकी बहन सिंहेश्वर
मंदिर पूजा करने आई थी तो रवि भी अपनी पत्नी के साथ अपने एक साल के बेटे का इलाज
कराने मधेपुरा आया था. बस स्टैंड के पास भीड़ की वजह से मोटरसाइकिल एक बालू लदी
ट्रक (BR 11 S 9462) से टकरा गई. रवि और उसकी
पत्नी-बच्चे सभी गिर गए. दुर्भाग्य से ट्रक आगे बढ़ गई और रवि की पत्नी विभा देवी
और एक वर्ष के बेटे के सर को कुचल दिया.
मौत के बाद घटना स्थल पर लोग
आक्रोशित हो गए, पर ट्रक ड्राइवर तबतक भाग चुका था.
मधेपुरा बस स्टैंड पर माँ-बेटे की दर्दनाक मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 14, 2015
Rating:

No comments: