मधेपुरा जिले के श्रीनगर थाने के मंगरवारा पंचायत स्थित रंगपट्टी वार्ड
नंबर 4 में
अपने दरवाजे पर सोये हुए एक व्यक्ति को गोली मार कर हत्या कर दी गई है.
मिली जानकारी के अनुसार चन्द्र किशोर मंडल (52 वर्ष) की बीती रात गले में गोली मारकर तब हत्या कर दी गई जब वे अपने दरवाजे पर सोये हुए थे. हत्या के बाद लाश को घर के पिछे ले जाकर रख दिया गया था.
मिली जानकारी के अनुसार चन्द्र किशोर मंडल (52 वर्ष) की बीती रात गले में गोली मारकर तब हत्या कर दी गई जब वे अपने दरवाजे पर सोये हुए थे. हत्या के बाद लाश को घर के पिछे ले जाकर रख दिया गया था.
सूत्रों के अनुसार बताया जाता है कि मामला प्रेम प्रसंग का है.
बताया गया कि विधवा रामवती देवी का मृतक से अवैध संबंध था.
रामवती देवी
रिश्ते में चन्द्र किशोर मंडल की साली लगती थी.
लेकिन बाद में
छोटे भाई से उसकी शादी
हो जाने के बाद
रिश्ते भावो -भैसुर में बदल गया था. सूत्रों के अनुसार भाई के मृत्यु के बाद पुराने सम्बन्ध फिर से स्थापित
हो गए थे. दोनों
के अवैध सम्बन्ध
में रोड़ा तब आया जब रामवती ने 5 साल पहले अपनी बेटी की शादी अररिया
जिले के भरगामा थाना
अंतर्गत चरैया
गांव में कर दिया और खुद दामाद के
भाई से अवैध संबंध
जोड़ लिया, जिससे दोनों के बीच रिश्तों में
खटास बढती गई.
बताया गया कि कल
रामवती देवी के दमाद का भाई अपने
5-6 दोस्तों
के साथ आया और यहीं खाना-पीना खाया और आशंका
है कि रात में सभी
ने मिलकर घटना को अंजाम दिया.
घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी कैलाश प्रसाद घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. थानाध्यक्ष उमेश पासवान ने बताया मृतक
के पुत्र बेचन मंडल के आवेदन पर काण्ड संख्या 35 /15 भादवि की धारा 302, 34 के तहत रामवती देवी, उसका पुत्र सुधीर
मंडल, दमाद का भाई सत्यनारायण मंडल, भाभी पिंकी देवी और बडहरा कोठी
थाना क्षेत्र के अजय कुमार को नामजद अभियुक्त बनाते दर्ज किया गया है.
अवैध सम्बन्ध की कीमत चुकाई जान देकर: गले में गोली मारकर की हत्या
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 20, 2015
Rating:
No comments: