मधेपुरा जिला में चकला चौक के
पास आज दिन में एक ऑटो पलट जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई घायल हो गए.
मृतक वृद्ध की पहचान देर शाम तक नहीं हो पाई थी.
मिली
जानकारी के अनुसार ऑटो तब पलटी जब सामने से एक लड़का दौड़ गया और ऑटो ड्राईवर उसे
बचाने के क्रम में ऑटो पर से संतुलन खो दिया. घटना में जहाँ एक करीब 50 वर्षीय व्यक्ति
की मौत हो गई वहीँ करीब आधा दर्जन सवार घायल हो गए जिनका इलाज सदर अस्पताल मधेपुरा
में चल रहा है.
मधेपुरा जिला में दुर्घटनाओं का दौर जारी है. जिला मुख्यालय में अधिकाँश जगह जहाँ अतिक्रमण के कारण दुर्घटनाएं हो रही हैं वहीँ जिले में अधिकांश दुर्घटनाएं तेज रफ़्तार और लापरवाही से घट रही हैं.
मधेपुरा में ऑटो पलटी: एक की मौत कई घायल
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 20, 2015
Rating:
No comments: