बाइक लुटेरों द्वारा
लगातार बढ़ रही छिनतई की
घटना से मधेपुरा जिले में आम लोगों का पुलिस प्रशासन
पर से विश्वास उठता जा रहा है.
सिंहेश्वर प्रखंड में लगभग हर रोज एक अपराधिक
घटना तो घटती ही है.
पुलिस प्रशासन द्वारा हर घटना के बाद जांच की बात कह कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है. वैसे भी सिंहेश्वर, शंकरपुर, कुमारखंड थाने क्षेत्र में अचानक आई आपराधिक घटनाओं से लोगों को शाम होने से पहले
घर पहुंचने की जल्दी हो गई है.
शनिवार को शाम के करीब आठ बजे शंकरपुर थानाक्षेत्र के गाढ़ा निवासी
योगेन्द्र सरदार अपनी दुकान, जो एमबीसी नहर गाढा चौक पर खाद व किराना दुकान चलाते हैं, दुकान बंद कर अपने घर जा रहे थे. उसी समय पीछे से दो बाइक सवार अपराधियों ने
योगेन्द्र सरदार
का झोला लपक लिया और भाग गए.
पीड़ित योगेन्द्र सरदार ने बताया कि उनकी झोली में 35 हजार रूपये थे.
वहीं थानाध्यक्ष महेश रजक ने बताया
कि अभी तक
आवेदन प्राप्त नही हुआ है, आवेदन
के बाद कार्रवाई की जाएगी.
बाइक लुटेरों ने खाद व किराना व्यवसायी के रूपये छीने
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 21, 2015
Rating:
No comments: