आईआईटी की परीक्षा में 896 रैंक लाकर कपिल कुमार ने जिले
का नाम रोशन किया है.
मधेपुरा
जिले के बिहारीगंज प्रखंड के बढ़ैया निवासी देव कुमार गुप्ता का पुत्र कपिल कुमार
सैनिक स्कूल नालंदा का छात्र था जिसने 12वीं की परीक्षा में 94.8 प्रतिशत अंक प्राप्त
किया था. इस बार के आईआईटी परीक्षा में कपिल ने 5087 रैंक और आबीसी कैटेगरी में
896 रैंक प्राप्त कर बिहारीगंज समेत मधेपुरा जिला का नाम रोशन किया है. कपिल की इस
सफलता पर बिहारीगंज तथा मधेपुरा के शिक्षाविदों ने उसे बधाई दी है.
(दिव्य प्रकाश की रिपोर्ट)
बिहारीगंज के कपिल ने मारी आईआईटी में बाजी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 21, 2015
Rating:
No comments: