|प्रेरणा किरण|20 मई 2015|
मधेपुरा जिला के आलमनगर प्रखंड के सिंहार
पंचायत के तिलकपुर टोला लक्ष्मीनियाँ में आज सुबह के वज्रपात के दौरान एक 65 वर्षीय
व्यक्ति की मौत होने की सूचना है.
बताया जाता है कि तिलकपुर
टोला लक्ष्मीनियाँ के राम लगन सिंह अपना खेत देखने सिंहार दियरा में सुबह के करीब 9
बजे गए थे कि उसी समय उनके बगल में वज्रपात होने से उनके दिल की धड़कन रुक गई जिससे उन्ही मौत हो गई.
सूचना प्राप्त होते
हीं आलमनगर के अंचलाधिकारी विकास सिंह, बीडीओ मिन्हाज अहमद तथा पुलिस के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण
किया गया परन्तु मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया.
वहीं राम लगन सिंह की
मौत पर स्थानीय भाजपा नेता अखिलेश प्र० सिंह उर्फ नुनु बाबू, जदयू के प्रखण्ड
अध्यक्ष राजेश्वर राय, भाजपा के प्रखण्ड
अध्यक्ष सुबोध सिंह, बीस
सूत्री सदस्य मनी मंडल, संजय मंडल, भाजपा युवा अध्यक्ष
विकास सिंह आदि ने शोक व्यक्त किया है.
बगल में हुआ वज्रपात: रुक गई दिल की धडकन!
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 20, 2015
Rating:
No comments: