धीरेन्द्र झा बने अध्यक्ष, कृत नारायण यादव महासचिव और ललन प्रसाद सिंह कोषाध्यक्ष: जिला अधिवक्ता संघ चुनाव के परिणाम घोषित

जिला अधिवक्ता संघ मधेपुरा के चुनाव परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. करीब पांच घंटे तक चले मतगणना और गहमागहमी के बाद घोषित किये गए परिणाम पर अधिवक्ताओं ने संतोष व्यक्त किया है.

      जिला अधिवक्ता संघ के नए अध्यक्ष धीरेन्द्र झा और महा सचिव कृत नारायण झा घोषित किये गए हैं. धीरेन्द्र झा को कुल 272 मत जबकि प्रतिद्वंद्वी मदन मोहन प्रसाद को  199 मत प्राप्त हुए. महासचिव पद के लिए विजेता घोषित अधिवक्ता कृत नारायण यादव को 217 मत जबकि निकटतम प्रतिद्वंद्वी संजीव कुमार को 152 मत प्राप्त हुए. कोषाध्यक्ष पद पर अधिवक्ता ललन प्रसाद सिंह काबिज हुए जिन्हें कुल 300 मत प्राप्त हुए जबकि प्रतिद्वंद्वी उपेन्द्र साह को 172 मत मिले.

      उपाध्यक्ष के 3 पदों पर अधिवक्ता भगवान पाठक, शम्भू नाथ शर्मा तथा शशि भूषण निर्वाचित हुए जबकि संयुक्त सचिव के 3 पदों के लिए गजेन्द्र कुमार यादव, जय नारायण यादव तथा सदानंद यादव निर्वाचित घोषित किये गए. इसी तरह सहायक सचिव के 3 पदों पर राज कुमार गोपाल, सीमा कुमारी तथा बालकृष्ण काबिज हुए और अंकेक्षक के 2 पदों के लिए राजेश नंदन तथा सुशील कुमार योग्य पाए गए. कार्यकारिणी के 7 पदों पर अधिवक्ता विजय शंकर वर्मा, जगदीश राम, जयप्रकाश, रविन्द्र कुमार मंडल, मो० रुसतम, संतोष कुमार मानव तथा श्यामल किशोर यादव चुने गए हैं.

      परिणाम सुनने के लिए जहाँ जिला अधिवक्ता संघ में अधिवक्ताओं की भीड़ लगातार जमी रही वहीं जैसे ही किसी पद के लिए परिणाम की घोषणा होती, समर्थक विजयी घोषित पदाधिकारियों को बधाई देने लगते और आपस में अबीर लगाकर खुशी का इजहार कर रहे थे. (नि० सं०)
धीरेन्द्र झा बने अध्यक्ष, कृत नारायण यादव महासचिव और ललन प्रसाद सिंह कोषाध्यक्ष: जिला अधिवक्ता संघ चुनाव के परिणाम घोषित धीरेन्द्र झा बने अध्यक्ष, कृत नारायण यादव महासचिव और ललन प्रसाद सिंह कोषाध्यक्ष: जिला अधिवक्ता संघ चुनाव के परिणाम घोषित Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 15, 2015 Rating: 5

1 comment:

  1. जिला अधिवक्ता संघ को कोटिशः बधाई कि उन्होंने बहुत ही सक्षम और अनुभवी अध्यक्ष श्री धीरेन्द्र झा जी को चुना । अन्य चयनित सदस्यों को भी हार्दिक शुभकामनाएं । हमें पूर्ण विश्वास है कि इनके नेतृत्व में संघ सफ़लता और सच्चाई के नये मानदंड प्रस्तुत करेगा ।

    ReplyDelete

Powered by Blogger.