बिहार के सबसे प्रसिद्ध फोटो जर्नलिस्ट कृष्ण मुरारी
किशन का गत 2 फरवरी को निधन हो जाने के बाद जहाँ मीडियाकर्मियों में शोक की लहर
फ़ैल गई थी वहीँ आज पटना के प्रेमचंद रंगशाला में बडी संख्यां में स्व० कृष्ण
मुरारी किशन को श्रद्धांजलि देने उपस्थित हुए.
मौके पर
पहुंचे विनीत कुमार, आलोक धनवा, संतोष कुमार, नागेन्द्र, संजय, राज कुमार चौधरी,
अनीश कुमार, प्रवीण, सप्पू, मिथलेश सिंह, अनुपमा पाण्डेय समेत कई दर्जन लोगों ने
कहा कि कृष्ण मुरारी किशन के निधन से हुई क्षति को पूरा नहीं किया जा सकता है और
बिहार समेत पूरे देश में चर्चित फोटो जर्नलिस्ट कृष्ण मुरारी किशन के निधन से फोटो
जर्नलिज्म का एक युग समाप्त हो गया है.
(ए.सं.)
फोटो जर्नलिस्ट कृष्ण मुरारी किशन को मीडिया और रंगकर्मियों ने दी श्रद्धांजलि
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 06, 2015
Rating:

No comments: