मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रखंड के सोनी मध्य विद्यालय
के छात्र-छात्राओं के द्वारा पीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी संजीव कुमार के नेतृत्व
में शनिवार को पल्स पोलियो जागरूकता रैली निकाली गई. जागरूकता रैली विद्यालय से निकल
कर शहर के विभिन्न मार्गो से होकर पुनः विद्यालय पहुंची. रैली में छात्र-छात्राओं के
द्वारा नारे लगाये जा रहे थे ‘दो बूँद दवा पोलियो हवा, एक भी बच्चा छूटे नहीं सुरक्षा चक्र
टूटे नहीं.
मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी संजीव
कुमार ने जन्म से लेकर पाँच वर्ष तक के सभी वर्ग के बच्चों को पोलियों की दवा अवश्य
पिलाने का लोगों से अनुरोध किया. उन्होने बताया कि पोलियो की खुराक ऐसी है कि कि
इसे ग्रहण कर पोलियो से ग्रसित बच्चे भी ठीक हो सकते हैं, साथ ही पोलियो जैसे खतरनाक
बीमारी से बच्चों को बचाते है.
मौके पर बीएचएम अरूण कुमार,
बीएमसी मुरारी कुमार
साह, विद्यालय
प्रधान सुकिन्द्र मुखिया, सहायक शिक्षक आलोक कुमार, राजकिशोर रस्तोगी, रतेन्द्र कुमार, कुमारी उषा भारती,
आशा कुमारी,
सुचिता भारती,
निरंजना कुमारी,
मो निजाम उद्दीन,
मो रक्कीब,
मो समसाद आलम सहित
सैंकडों की संख्या में विद्यालय छात्र एवं छात्रा मौजूद थे.
दो बूँद दवा, पोलियो हवा: जागरूकता रैली
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 21, 2015
Rating:

No comments: