मधेपुरा जिला मुख्यालय
स्थित जयपालपट्टी वार्ड न.15
में गैस से लगी आग में घर समेत एक 65 वर्षीय वृद्ध
महिला उर्मिला मसोमात की मौत हो गयी. आग से तकरीबन लाखों
की छति हुई. घर में आग उस समय लगी जब उर्मिला मसोमात अपने लिए चाय बना रही थी. आग
लगने का कारण
गैस लीकेज बताया जा रहा है.
आग इतनी भीषण थी कि जब-तक लोग कुछ समझ पाते तब-तक उर्मिला का शरीर जल कर राख में तब्दील हो चुका था. रास्ता न होने के कारण मौके पर पहुंची दमकल की
गाड़ी शोभा की वस्तु बन के रह गयी.
मृतक के परिजन को वार्ड
पार्षद मुकेश कुमार “मुन्ना” के द्वारा कबीर
अंत्येष्टि के तहत 3000/- की
आर्थिक मदद की गयी. साथ ही कहा कि वरीय
पदाधिकारियों से बात कर उचित मुआवजा दिलवाने की हरसंभव कोशिश की जायेगी.
मधेपुरा शहर में फटा गैस सिलिंडर: महिला जलकर राख
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 08, 2015
Rating:

No comments: