नगर विकास एवं आवास विभाग बिहार की नई अधिसूचना के
तहत मधेपुरा नगर परिषद् अब अपने क्षेत्र के अधीन फुटपाथ विक्रेताओं को लाइसेंस
देने जा रही है.
सरकार
के निर्देशों के तहत आज नगर परिषद् मधेपुरा के कार्यालय में टाउन वेंडिंग कमिटी की
एक बैठक आयोजित कि गई जिसमें मुख्य पार्षद विशाल कुमार बबलू, एसडीपीओ (मुख्यालय)
योगेन्द्र प्रसाद सिंह समेत कई अन्य पदाधिकारी तथा ठेला, फेरी तथा फुटपाथ
दुकानदारों के कई प्रतिनिधि मौजूद थे.
बैठक
में वेंडरों का सरकारी स्तर पर सर्वेक्षण, व्यापक रूप से लाइसेंस देने की
व्यवस्था, वेंडिंग जोन तथा नो वेंडिंग जोन को चिन्हित करना, लाइसेंसधारी वेंडरों
को प्राथमिकता के आधार पर जगह देने से लेकर वेंडरों की समस्या व उन्हें सुलभ ऋण
दिलाने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श किया गया.
वेंडरों को दिया जाएगा लाइसेंस: नगर परिषद् में अधिकारियों और वेंडरों की अहम बैठक
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 06, 2015
Rating:

No comments: