
पर कल
से मौसम के बदले मिजाज ने इलाके में कंपकंपी पैदा कर दी है. बारिश रात से ही अभी
तक रह-रहकर हो रही है. नतीजतन ठंढ के कहर ने जिले को एक बार फिर से लपेट लिया है.
लोग घरों में दुबकने में ही अपनी भलाई समझ रहे हैं. जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चला है.
आज दिन
में भी खराब मौसम के कारण बाजारों तथा कोर्ट-कचहरी से लेकर जिले भर के अन्य कार्यालयों में भीड़ कम देखी गई. अब देखना है
कि मौसम का ऐसा रूप कबतक देखने को मिलता है?
मौसम ने बदला मिजाज: मधेपुरा में बारिश ने बढ़ाई ठंढक
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 03, 2015
Rating:

No comments: