मधेपुरा जिले के कुमारखंड थाना क्षेत्र के गढ़िया गांव
में कल शाम में तेज गति से आ रही एक ट्रक ने एक अज्ञात अधेड़ को ठोकर मार दी. अधेड
को पीएचसी लाने से पहले ही उसकी मौत हो गयी.
मिली जानकारी के अनुसार सिहपुर गढ़िया गांव के प्रोजेक्ट
कन्या हाई स्कूल के समीप जदिया की ओर से तेज गति में आ रही ट्रक ने एक अज्ञात अधेड़
को पीछे से ठोकर मार दी. धटना के बाद ट्रक संख्या डब्लू बी-41 ई-2882 के चालक ने ही
धायल अज्ञात को ट्रक पर लेकर पीएचसी तक लाया. जहां लाते ही पीएचसी प्रभारी डा० डीएन
चौधरी के नेतृत्व में चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार शुरू कर दिया पर बीच में ही उसने
दम तोड़ दिया.
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष
राजेश कुमार ने ट्रक तथा चालक को अपने कब्जे में ले लिया. तबतक मृतक की पहचान नहीं
हो पायी थी.
ट्रक ने ली अधेड़ की जान: मृतक की पहचान नहीं
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 28, 2015
Rating:

No comments: