



यहाँ की वर्तमान समस्याओं का समाधान करने तथा विकास के लिए आवश्यक सरकारी सुविधाओं
को मुहैया कराने हेतु जिला पदाधिकारी गोपाल मीणा द्वारा आज ग्यारह बजे दिन में आत्म
समर्पण मध्य विधालय भोकराहा के प्रागंण में ग्राम विकास शिविर का आयोजन किया गया. इस
शिविर के माध्यम से सिविल सर्जन मधेपुरा के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया
गया. इस दौरान सभी प्रकार की आवश्यक जाँच सुविधा एवं अनिवार्य दवाओं का मुप्त वितरण
किया गया. विकलांगो के लिए निशक्तता प्रमाण-पत्र शिविर में ही वितरण किया
गया. शिविर
में सहायक निदेशक समाजिक सुरक्षा कोंषांग मधेपुरा द्वारा सभी प्रकार की पेंशन योजना
का फॉर्म मुफ्त उपलब्ध कराया गया. पेंशन योजना से वंचित लाभुकों को
अबिलम्ब पेंशन योजना
का स्वीकृति पत्र समक्ष पदाधिकारी द्वारा निर्गत किये जाने की बात जिला अधिकारी ने
की. बताया गया कि राजस्व कर्मचारी द्वारा मालगुजारी चुकाने वाले रैयतों को लगान रसीद
निर्गत किया जाऐगा और शिविर के माध्यम से दाखिल खारिज एवं एलपीसी के लिये आवश्यक कार्यवाही
की जाऐगी.


जिला पदाधिकारी द्वारा इस पंचायत
एवं इलाके विकास के लिए तत्परता दिखाते हुए त्वरित कार्यवाही करने का निर्देश प्रखंड
विकास पदाधिकारी सियाराम पासवान को दिया. उनके द्वारा स्पष्ट किया गया कि यहाँ के विकास
हेतु पूर्व में किये गये जाँच एवं जनप्रतिनिधी द्वारा दिये गए आश्वासन से संबंधित कागजात
देखा जाएगा ताकि आगे कार्य में आगे की
कार्यवाही तुरंत हो सके.
पुलिस अधीक्षक मधेपुरा आनंद कुमार
सिंह ने बताया कि यहाँ थाना से संबंधित आवश्यक कार्यवाही एक सप्ताह के अन्दर कर लिया
जाएगा. जिलाधिकारी ने शिविर के उपरान्त आत्म समर्पण मध्य विद्यालय टेंगराहा भोकराहा
के छात्रों से विद्यालय के पठन-पाठन की जानकारी लेते हुए छात्रों से हाथ मिलाया.
मौके पर अनुमंडलाधिकारी विमल कुमार सिंह, बी. डी.ओ. सियाराम पासवान, सीओ भुवनेश्वर झा, बीईओ नवल किशोर सिंह, एमओ नागेश्वर पासवान, पीएचसी अधिकारी डी. एन. चौधरी, पीओ पप्पू कुमार, सीडीपीओ कुमारी सुरभि, कृषि बीओ तरूण कुमार मिश्र, कुमारखंड थानाध्यक्ष राजेश कुमार, सिंहेश्वर विधान सभा के विधायक रमेश ऋषिदेव, प्रखंड प्रमुख आमना खातून, प्रखंड उप प्रमुख पार्वती देवी, मुखिया तेतरी देवी, राकेश कुमार, दिनेश कुमार, अमन कुमार सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे.
मौके पर अनुमंडलाधिकारी विमल कुमार सिंह, बी. डी.ओ. सियाराम पासवान, सीओ भुवनेश्वर झा, बीईओ नवल किशोर सिंह, एमओ नागेश्वर पासवान, पीएचसी अधिकारी डी. एन. चौधरी, पीओ पप्पू कुमार, सीडीपीओ कुमारी सुरभि, कृषि बीओ तरूण कुमार मिश्र, कुमारखंड थानाध्यक्ष राजेश कुमार, सिंहेश्वर विधान सभा के विधायक रमेश ऋषिदेव, प्रखंड प्रमुख आमना खातून, प्रखंड उप प्रमुख पार्वती देवी, मुखिया तेतरी देवी, राकेश कुमार, दिनेश कुमार, अमन कुमार सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे.
टेंगराहा-भोंकराहा पहुंचे डीएम-एसपी समेत पूरा जिला प्रशासन: बहेगी विकास की धारा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 13, 2014
Rating:

No comments: