
शहर के
गांधी पथ में मौजूद उर्वशी वाइन सेंटर में आज अपराधियों का कहर बरपा. शहर के बीच
में मौजूद इस दुकान में कई अपराधी आग्नेयास्त्र के साथ घुस गए और अंधाधुंध गोलियाँ
चलानी शुरू कर दी. दुकान में मौजूद कर्मचारी भय से इधर-उधर दुबक गए. इसी बीच
अपराधियों ने कैश काउंटर में मौजूद लाखों रूपये लूट लिए और चलते बने. गोलीबारी में
शराब की टूटी हुई बोतलें दुकान में चारों तरफ बिखरी हुई थी.
अपने
स्वभाव के अनुसार सहरसा पुलिस ने बाद में जाकर स्थिति का जायजा लिया. सहरसा में
अपराध इन दिनों चरम पर है और पुलिस महज अपराध घटित होने के बाद खानापूर्ति के लिए
ही पहुँच रही है.
सहरसा में अपराधियों का लगातार दूसरे दिन भी तांडव: शराब दुकान को लूटा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 19, 2014
Rating:

No comments: