मधेपुरा जिले के बुधमा में आज से सात दिन चलने वाले
सामजिक एकता क्रिकेट टूर्नामेंट 2014 का उदघाटन किया गया.
मुरलीगंज
के वार्ड पार्षद सह योजना समिति के सदस्य श्वेत कमल उर्फ बौआ यादव ने क्रिकेट
टूर्नामेंट का उदघाटन करते हुए कहा कि खेल न सिर्फ व्यक्ति को शारीरिक बल्कि
मानसिक रूप से भी स्वस्थ बनाता है.
बुधमा
के मवेशी हाट मैदान पर चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में आज उदघाटन मैच पूर्णियां
बनाम बख्तियारपुर के बीच खेला गया. टूर्नामेंट कार्यक्रम के अध्यक्ष नवीन कुमार यादव
और सचिव मो० निजामुद्दीन थे जबकि कमेंट्री शशि कुमार, अजय कुमार और सुशील कुमार कर
रहे थे.
मौके पर
वार्ड पार्षद श्री बौआ ने टूर्नामेंट में 5100 रूपये की आर्थिक सहायता भी प्रदान
की.
बुधमा में अंतरजिला क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ उदघाटन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 14, 2014
Rating:

No comments: