छात्रों की जागरूकता को ले शुक्रवार को कुलपति करेंगे बैठक: बैठक में छात्र प्रतिनिधि व पत्रकारों से मांगा जाएगा सुझाव

|कुमारी मंजू|20 नवंबर 2014|
भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में विगत 22 सालों में छात्रों व कुलपति के बीच रिस्ते की सूखी नदी में उम्मीदों का पानी खोलने के उद्येश्य से कुलपति डॉ० विनोद कुमार ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में पत्रकारों व छात्र नेताओं की बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया है. बैठक में मौजूद मीडियाकर्मियों व छात्र नेताओं से सलाह लिया जाएगा कि आखिर किस तरह छात्रों को जागरूक किया जाय ताकि वे अपने कर्त्तव्य को समझकर संस्थानों में अपनी उपस्थिति दर्ज करावें. उन्होंने कहा कि शिक्षकों के लंबित राशि का भुगतान कर दिया गया है. भुगतान के लिए उन्हें जरा भी मेहनत नहीं करना पड़ा है. लिहाजा हम भी उम्मीद करते हैं कि वे संस्थानों में अपनी उपस्थिति दर्ज करावें और अध्यापन में रूचि लें. कुलपति ने कहा कि पठन-पाठन को सुचारू रूप से चलाने के लिए विश्वविद्यालय क्षेत्र के सभी जिलों में इस तरह की बैठक आयोजित की जाएगी. उन्होंने कहा कि जागरूकता को ले छात्र, शिक्षक, अभिभावक समन्वय सम्मेलन का भी आयोजन किया जा सकता है.
छात्रों की जागरूकता को ले शुक्रवार को कुलपति करेंगे बैठक: बैठक में छात्र प्रतिनिधि व पत्रकारों से मांगा जाएगा सुझाव छात्रों की जागरूकता को ले शुक्रवार को कुलपति करेंगे बैठक: बैठक में छात्र प्रतिनिधि व पत्रकारों से मांगा जाएगा सुझाव Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 20, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.