जिला मुख्यालय
के कला भवन में दो दिनों तक चलने वाले युवा उत्सव 2014 का शुभारंभ आज
हो गया. कला
संस्कृति एवं युवा विभाग पटना के सौजन्य से युवा उत्सव 2014 का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन मधेपुरा
के जिला
पदाधिकारी गोपाल मीणा ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर पंचायती राज पदाधिकारी
खुर्शीद आलम ने स्वागत भाषण किया. साथ ही मौजूद अतिथियों को बुके तथा
शाल प्रदान
कर सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम में प्रतियोगियों का हौसला बढाते हुए
जिलाधिकारी गोपाल मीणा ने कहा कि मधेपुरा के युवाओं में प्रतिभा की कमी
नहीं है. इस मंच से युवा
अपनी प्रतिभा राष्ट्रीय
स्तर पर निखार सकते हैं. इस अवसर पर तबला वादन,
बांसुरी
वादन, हारमोनियम, वीणा, मृदंगा, पखवज आदि क्षेत्रों के प्रतिभागियों ने स्वर, लय, ताल की प्रस्तुति
से दर्शकों को मंत्र मुग्घ कर दिया.
कार्यक्रम का संचालन जिला
स्काउट गाइड आयुक्त जयकृष्ण यादव ने किया. युवा महोत्सव 20 एवं 21 सितंबर तक चलेगा. इस अवसर पर डीडीसी मिथिलेश कुमार, सदर एसडीओ विमल कुमार सिंह, डा रवि रंजन विजय झा सहित अन्य पदाधिकारी एवं गणमान्य लोग
मौजूद थे.
जिले के युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं: जिलाधिकारी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 20, 2014
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 20, 2014
Rating:

No comments: