सांसद के समर्थन में मौन जुलूस

|मुरारी कुमार सिंह|22 सितम्बर 2014|
मधेपुरा में सांसद पप्पू यादव के द्वारा फर्जी डॉक्टरों के खिलाफ चलाये गए मुहीम के समर्थन में आज राजद, कॉंग्रेस और युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने मधेपुरा में मौन जुलूस निकाला.
      जिला मुख्यालय के कॉलेज चौक से निकाले गए इस मौन जुलूस का नेतृत्व मुरलीगंज के वार्ड पार्षद श्वेत कमल उर्फ बौआ कर रहे थे. जुलुस में दर्जनों कार्यकर्ता मोटरसायकिल पर सवार होकर मुंह पर काली पट्टी बांधे हुए थे.
      इस मोटरसायकिल मौन जुलूस में मुख्य रूप से श्वेत कमल उर्फ बौआ यादव के अलावे प्रदेश राजद महासचिव रोहित कुमार, युवा शक्ति के अध्यक्ष गौतम कुमार, वि० वि० राजद अध्यक्ष विवेक कुमार, जिला राजद अध्यक्ष विकास कुमार, एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रतिनिधि प्रभात कुमार मिस्टर, श्रीकांत राय, आकाश सिंह, प्रशांत यादव समेत कई दर्जन कार्यकर्ता मौजूद थे.
सांसद के समर्थन में मौन जुलूस सांसद के समर्थन में मौन जुलूस Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 22, 2014 Rating: 5

4 comments:

  1. Madhepura ke MP aur unke supporters bimari toh bata rahe hai lekin koi ilaz unke pas nahi hai.MP hone ke nate unhein sarkari hospital aur medical center ko unnat banane ka prayas karna chahiye. Road par khali narebaji karne se kuch nahi hoga.

    Waise private doctors ko jyada pareshan karenge toh woh apni dukan kahin aur khol lenge.

    MP sahab ko kuch constructive karna chahiye , log samajhdar ho gaye hain

    ReplyDelete
  2. Lagta hai Sir(hamare MP) ko in Doctors ne paise nhi diye dhandha chalane k liye...
    (Its my opinion)

    ReplyDelete
  3. Lagta hai Sir(hamare MP) ko in Doctors ne paise nhi diye dhandha chalane k liye...
    (Its my opinion)

    ReplyDelete
  4. लगातार शहर में डॉक्टरों के विरोध में मौन जुलुस, मोटर साइकिल जुलुस, पुतला दहन किया जा रहा है. ये कहाँ तक उचित है मै नहीं जानता.
    इस तरह की घटनाओं से डॉक्टरों में भय का माहौल बना हुआ है. वे संशय में जी रहे हैं. कोई आता है कह के चला जाता है की अच्छी तरह से इलाज़ नहीं हुआ तो खैर नहीं. यहाँ ये बात काफी चिंतित करती है की ये "खैर नहीं" का अर्थ क्या हो सकता है? चाहे जो भी हो लेकिन यहाँ के बात उभर कर सामने आती है, डॉक्टरों की सुरक्षा का. जो जनहित के लिए खतरे की घंटी हो सकती हैं.

    ReplyDelete

Powered by Blogger.