|मुरारी कुमार सिंह|22 सितम्बर 2014|
इस घोर कलियुग में रक्त
सम्बन्ध नाम की कोई चीज नहीं रह गई है और कई मामलों में भाई ही भाई के खून का
प्यासा हो जाता है.
मधेपुरा
जिला के ग्वालपाड़ा थाना के झंझरी गाँव में संबंधों को तार-तार करते हुए एक छोटे
भाई ने मामूली से बात पर अपने बड़े भाई की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना का कारण
केला काट लेने से सम्बंधित है.
मिली
जानकारी के अनुसार बीती शाम करीब 7 बजे झंझरी में 35 वर्षीय संजीव यादव का केला उसके
छोटे भाई सन्नू यादव उर्फ सतीश यादव ने काट लिया. संजीव ने जब इस बात की शिकायत
सन्नू से की तो सन्नू भड़क उठा. बात बढ़ गई और सन्नू यादव ने अपने एक दोस्त कमलेश
यादव के साथ मिलकर बड़े भाई को गोली मार दी. संजीव की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.
गोली
मारकर सन्नू फरार हो गया. पुलिस में मामला दर्ज कर अपराधियों की तलाश शुरू कर दी
है.
घोर कलियुग: केला काटने पर भाई ने कर दी भाई की हत्या
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 22, 2014
Rating:

No comments: