|नि० सं०|09 सितम्बर 2014|
कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार द्वारा
प्रायोजित जिला युवा उत्सव मधेपुरा में आगामी
20 और 21 सितम्बर को प्रायोजित किया जाएगा.
जिला
मुख्यालय के कला भवन में आयोजित होने वाले जिला युवा उत्सव के इस बार कुछ खास रहने
की उम्मीद है. इस आयोजन में विभिन्न विधाओं के कलाकार अपनी उत्कृष्ट कला का
प्रदर्शन करेंगे और जिला प्रशासन द्वारा इन्हें पुरस्कृत भी किया जाएगा. इसमें
सिर्फ मधेपुरा जिले के 15 से 35 वर्ष के कलाकार ही भाग ले सकेंगे और इसके लिए
चाक्षुष कला (यथा चित्रकला, मूर्तिकला, हस्तशिल्प, छायाचित्र), शास्त्रीय वाद्य
वादन, लघु नाटक तथा गायन विधाओं के अंतर्गत एक आवेदन पत्र 13 सितम्बर तक जमा लिए
जा सकेंगे.
चाक्षुष
कला, शास्त्रीय वाद्य वादन तथा लघुनाटक का प्रदर्शन कला भवन, मधेपुरा में 20
सितम्बर को किया जायेगा तथा 21 सितम्बर को समूह गायन तथा पुरस्कार वितरण का
कार्यक्रम 21 सितम्बर को संपन्न होगा. युवा उत्सव में भाग लेने के लिए आवेदन
प्रपत्र जिला प्रशासन के वेबसाईट (madhepura.bih.nic.in) से
डाउनलोड किये जा सकते हैं.
जिला युवा उत्सव 20 और 21 को: 13 सितम्बर तक कर सकते हैं आवेदन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 09, 2014
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 09, 2014
Rating:

No comments: