मुरारी कुमार सिंह|19 सितम्बर 2014|
इन्डियन मेडिकल एशोसिएशन की मधेपुरा शाखा के द्वारा आज
अध्यक्ष डा० अरूण कुमार मंडल के आवास पर हुई की बैठक में सांसद के द्वारा डॉक्टरों
के खिलाफ अमर्यादित बयान की भी निंदा की गई.
मधेपुरा
के सांसद पप्पू यादव ने कल प्रेस वार्ता में मीडिया के प्रश्नों का उत्तर देते हुए
कई बातें कहीं, पर आईएमए ने सांसद के उस बयान को अमर्यादित मानते हुए निंदा की
जिसमें उन्होंने डॉक्टरों को रावण कहा था.
मधेपुरा
टाइम्स आपके सामने बिलकुल वही वीडियो प्रस्तुत कर रही है जिसमें सांसद पप्पू यादव
ने कहा था कि आप यदि हड़ताल करते हैं तो आप व्यवसायी हैं. आप किसी गरीब आदमी के
कारण हड़ताल करते हैं और बच्चे को मार देते हैं तो आप जल्लाद तो हैं ही. इसमें कहीं
दो मत नहीं है कि आप इस सोशायटी के रावण हैं, विलेन हैं. सांसद ने आगे कहा कि
डॉक्टर से बड़ा रावण और विलेन कोई नहीं है, कुछ डॉक्टर को छोड़कर.
आईएमए
ने आज कहा कि वे सांसद के
द्वारा डॉक्टरों के खिलाफ अमर्यादित बयान की निंदा करते हैं.
सुनें इस
वीडियो में कि किन शब्दों का इस्तेमाल किया था सांसद ने, जिसकी निंदा आईएमए ने की
थी. वीडियो सुनने के लिए यहाँ
क्लिक करें.
सुनिए वीडियो में सांसद पप्पू यादव के उस बयान को जिसकी आईएमए ने की निंदा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 19, 2014
Rating:

No comments: