|मुरारी कुमार सिंह|19 सितम्बर 2014|
इन्डियन मेडिकल एशोसिएशन की मधेपुरा शाखा की आज एक
महत्वपूर्ण बैठक आईएमए के अध्यक्ष डा० अरूण कुमार मंडल के आवास पर हुई. बैठक में
एक दैनिक अखबार के उस खबर का खंडन किया गया जिसमे लिखा गया था कि आईएमए दो गुट में
बंट गया है. कहा गया कि कोशी प्रमंडल तथा बिहार आईएमए एक साथ है. आईएमए एक गैर
राजनीतिक संस्था है और यह किसी राजनीतिक दल का समर्थन नहीं करती है.
इसके
अलावे आज की बैठक में सांसद के द्वारा डॉक्टरों के खिलाफ अमर्यादित बयान की भी
निंदा की गई.
बता दें
कि कल के प्रेस कॉन्फ्रेंस में मधेपुरा के सांसद पप्पू यादव ने डॉक्टरों को रावण
कहा था, हालाँकि उन्होंने कहा था कि कुछ डॉक्टर को छोड़कर.
आईएमए की
बैठक में अध्यक्ष डा० अरूण कुमार मंडल, डा० मिथिलेश कुमार, डा० उमाशंकर भगत, डा० ओम
नारायण यादव, डा० यू० एस० भगत, डा० नायडू कुमारी समेत दर्जनों डॉक्टर मौजूद थे.
सांसद पप्पू यादव के अमर्यादित बयान की मधेपुरा आईएमए ने की निंदा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 19, 2014
Rating:

No comments: