|अमित कुमार|20 अगस्त
2014|
जिले में दुर्घटनाओं का
दौर थमने का नाम नहीं ले रहा. आज मुरलीगंज-मधेपुरा एनएच 107 पर जीतापुर भतखोड़ा बाजार
पर दिन के करीब 12:30 बजे मधेपुरा की ओर से तेज गति से आ रहे मैजिक की चपेट में आने
से साइकिल सवार एक 50 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की मौत सर फट जाने
के कारण हुई.
मैजिक
चालक BR 09 M 4898 नंबर की मैजिक छोड़कर
भागने में सफल रहा. दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस ने पहुँच कर लाश
को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेज दिया. मैजिक को थाना लाने
के बाद थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश ने बताया कि दुर्घटना में मरे व्यक्ति की पहचान
कर उनके परिवार वालों को जानकारी दी जाएगी.
मैजिक की चपेट में अज्ञात सायकिल सवार की मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 20, 2014
Rating:
No comments: