|अमित कुमार|30 अगस्त 2014|
मुरलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 01 कृष्णापुरी
में बेंगा नदी के बीती शाम एक करीब 55 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति के शव को पुलिस ने बरामद किया.
स्थानीय लोगों ने अज्ञात व्यक्ति के शव की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष
मुकेश कुमार मुकेश ने स्थानीय लोगों के द्वारा शव को पानी से बाहर निकलवाया. मुरलीगंज
थानाध्यक्ष ने मधेपुरा टाइम्स को बताया कि मृतक के जेब से कुछ कागज एवं पहचान पत्र
बरामद हुए हैं, जिससे उसकी पहचान पोखराम निवासी बिन्देश्वरी तांती (उम्र 56 वर्ष) के रूप में हुई है.
मृतक के परिजन को सूचना दे दी गई है और लाश को पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेज दिया
गया है. लाश को देखकर लोग अंदाजा लगा रहे थे कि दो-तीन दिन पहले ही डूबने से व्यक्ति
की मौत हुई होगी.
मुरलीगंज के बेंगा नदी में मिली लाश
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 30, 2014
Rating:
No comments: