|ए.सं.|03 अगस्त 2014|
नगर परिषद् मधेपुरा के वार्ड पार्षदों ने आज आशंकित
बाढ़ से उत्पन्न समस्याओं पर एक आपातकालीन बैठक की और समस्याओं से निपटने के उपायों
पर विचार किया.
नगर
परिषद् के चेयरमैन विशाल कुमार बबलू के आवास पर हुए आकस्मिक बैठक में कहा गया कि
ये समय धैर्य रखने का है. यदि कोई विपरीत परिस्थिति या बाढ़ जैसा खतरा उत्पन्न होता
है तो जिला प्रशासन के साथ वार्ड पार्षद भी खतरे से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार
हैं. इस दौरान अफवाहों से बचना जरूरी है, क्योंकि अफवाहों की आड़ में असामाजिक तत्व
भी सक्रिय हो जाते हैं.
मुख्य
पार्षद ने व्यवसायियों से भी अनुरोध किया कि वे किसी भी सूरत में कालाबाजारी न
होने दें. यदि कोई कालाबाजारी करते पकड़ा गया तो उसे दण्डित किया जाएगा. उन्होंने
कहा कि आपदा की घड़ी में एक-दूसरे के सहयोग से ऐसी परिस्थिति से निकला जा सकता है.
बैठक के कई वार्ड पार्षद और शहर के गणमान्य लोग मौजूद थे.
बैठक के कई वार्ड पार्षद और शहर के गणमान्य लोग मौजूद थे.
‘अफवाहों की आड़ में हो जाते है असामाजिक तत्व सक्रिय’: वार्ड पार्षदों की बैठक
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 03, 2014
Rating:

No comments: