|मुरारी कुमार सिंह|01 जुलाई 2014|
लगातार हो रहे मूल्यवृद्धि के खिलाफ आज मधेपुरा में
राजद नेताओं ने समाहरणालय के सामने धरना दिया तथा जिला पदाधिकारी के द्वारा
राज्यपाल के सामने अपना मांगपत्र रखा.
राष्ट्रीय
जनता दल के नेताओं और कार्यकर्ताओं की मांगें थी कि रेल भाड़ा तथा खाद्य पदार्थों
में हो रही अप्रत्याशित वृद्धि को वापस लिया जाय. डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस तथा
किरासन तेल के मूल्य वृद्धि को कम किया जाय. किसानों के लिए खाद-बीज और कृषि-यंत्र
के मूल्य वृद्धि पर नियंत्रण किया जाय. राजद नेताओं ने उद्योग द्वारा उत्पादित
सामान के मूल्य वृद्धि तथा किसानों को दी जा रही सब्सिडी और ऋण माफ़ी से अधिक
उद्योगपतियों को दी जा रही सब्सिडी की भर्त्सना की.
समाहरणालय
के सामने एक दिवसीय धरना मधेपुरा राजद जिलाध्यक्ष प्रो० खालिद की अध्यक्षता में
आयोजित की गई जबकि मौके पर राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश प्रसाद यादव, प्रदेश
महासचिव प्रो० अरविन्द कुमार, प्रदेश महासचिव ई० प्रभाष, प्रदेश सचिव अरविन्द
कुमार यादव, डा० अशोक कुमार समेत दर्जनों नेताओं ने अपने विचार रखे.
महंगाई और मूल्य वृद्धि के विरोध में समाहरणालय के सामने राजद का धरना
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 01, 2014
Rating:

No comments: