एग्जाम एलर्ट: मंडल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस की स्थगित परीक्षा 22 जुलाई को, स्नातक तृतीय खंड के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि घोषित
|समीक्षा यदुवंशी|20 जुलाई 2014|
बी. एन. मंडल विश्वविद्यालय में एमबीबीएस 3rd प्रोफेशनल प्रथम खंड की स्थगित परीक्षा अब 22 जुलाई
को होगी. यह परीक्षा पुन: पूर्ववत केन्द्र यानि पी.जी. जूलॉजी विभाग में ही 12 बजे
दिन से 02.30 बजे दिन में होगी.
बता दें
कि गत 12 मार्च को पहले यह परीक्षा होनी थी, परा मेडिकल परीक्षा के दौरान आर्थिक
अपराध शाखा के छापे के बाद इस परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था.
उधर
स्नातक तृतीय खंड 2014 के छात्रों के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि भी घोषित कर
दी गई है. फॉर्म बिना विलम्ब शुल्क 24 जुलाई 2014 से 07 अगस्त 2014 तक भरे
जायेंगे. स्नातक तृतीय खंड के लिए विलम्ब शुल्क के साथ फॉर्म 08 अगस्त 2014 से 14
अगस्त 2014 तक भरे जा सकेंगे.
एग्जाम एलर्ट: मंडल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस की स्थगित परीक्षा 22 जुलाई को, स्नातक तृतीय खंड के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि घोषित
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 20, 2014
Rating:

No comments: