पाक रमजान के अति महत्वपूर्ण महीने में इफ्तार का
आयोजन और भी खास होता है. आज जिला मुख्यालय के टी. पी. कॉलेज परिसर में मधेपुरा के
सांसद पप्पू यादव ने आज शाम दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया.
इफ्तार
में हजारों लोगों ने हिस्सा लिया. सांसद ने इफ्तार में शामिल होने वाले सभी
रोजेदारों को बिठाने का खास ध्यान रखा और उसके बाद खुद उनके बीच बैठकर इफ्तार में
भाग लिया.
इस अवसर
पर मधेपुरा के सांसद पप्पू यादव ने वहां मौजूद लोगों को कहा कि अपने जीवन को एक
सुन्दर रास्ते पर ले चलने के लिए मानवीय मूल्यों के लिए अपने जीवन को लगाएं. रमजान
के पवित्र मौके पर आप सबों को शुभकामनाएं और ह्रदय से धन्यवाद. आपका जीवन सम्पूर्ण
मानव कल्याण के लिए लगे, यही मेरी शुभकामनाएं हैं.
आज के
इफ्तार पार्टी की एक खास विशेषता यह भी रही कि इसमें बड़ी संख्यां में महिलाओं और बच्चों ने
भी भाग लिया.
मधेपुरा में सांसद ने किया इफ्तार पार्टी का आयोजन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 20, 2014
Rating:
No comments: