|नि.सं.|07 जुलाई 2014|
मधेपुरा में कई विभागों में दलाली जोरों पर है इस
बात से अधिकाँश लोगों को इनकार नहीं है. दलाली प्रथा मधेपुरा में सदियों से चला आ
रहा है और इसमें दिखे भले ही एक आदमी, पर एक पूरा नेटवर्क काम करता है.
अब एक
नया मामला बी.एड. में एडमिशन से सम्बंधित सामने आया है जिसमें जिला मुख्यालय के
पार्वती सायंस कॉलेज में बी.एड. के सत्र 2014-15 में नामांकन हेतु एक दलाल ने एक
छात्र से एक लाख बीस हजार रूपये की मांग की है. सहरसा जिले के सौर बाजार
थानान्तर्गत तिलाठी अमृता के छात्र ईशा असलम ने मधेपुरा के गम्हरिया प्रखंड के
लक्षमिनियाँ गाँव के संतोष कुमार पर आरोप लगते हुए मधेपुरा थाना में एक आवेदन दिया
है. मो० ईशा ने आरोप लगाया है कि रूपये की मांग करने पर उन्होंने पी. एस. कॉलेज के
प्राचार्य को इसकी सूचना दी और उनके सामने ही संतोष को मोबाइल पर प्रक्रिया स्पष्ट
करने को कहा. संतोष ने अपने को प्राचार्य का काफी नजदीकी बताया, पर जब प्राचार्य
ने मोबाइल अपने हाथ में लिया तो संतोष ने मोबाइल स्विच्ड ऑफ कर लिया. फिर बाद में
संतोष ने मोबाइल पर ईशा को जान से मारने की धमकी दी.
मामला
तूल पकड़ रहा है और कई छात्र नेताओं ने संतोष कुमार को कॉलेज से निष्काषित करने की
भी मांग की है.
मधेपुरा में बीएड कोर्स के नामांकन में सक्रिय हैं दलाल ! एफआईआर
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 07, 2014
Rating:
देश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमेरिका में होगा भव्य स्वागत
इस बजट ने समाज के किसी भी तबके को कुछ नहीं दिया
आप नहीं जानना चाहेंगे बजट 2014 में क्या हुआ सस्ता और क्या हुआ महंगा
आप भी जानें क्या है आम बजट 2014-2015 की मुख्य बातें?
read more...
दुनिया
बिकिनी में बिंदास अंदाज में नजर आईं प्रिंसेस डायना
ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे प्रधानमंत्री मोदी
सीरिया: हवाई हमलों में इस्लामिक स्टेट के 20 लड़ाके मारे गए
इराक: ISIS आतंकी गुट में कई भारतीय भी शामिल
read more...
https://www.facebook.com/sanadrahey
http://sanadrahey.com/