|मुरारी कुमार सिंह|08 जुलाई 2014|
मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज थानाक्षेत्र के नयानगर
में एक 38 वर्षीय महिला की गला काट कर हत्या कर दी गई.
मृतका के
परिजनों ने बताया कि महिला गाँव के ही विनोद शर्मा के पास अपने गेहूं के उधार पैसे
मांगने गई थी. उसके बाद से महिला गायब हो गई. कल नयानगर के बहियार में महिला की लाश
मिली. महिला के सर पर चोटें थी और उसका गला रेता हुआ था. परिजनों के मुताबिक विनोद
शर्मा आदि ने ही महिला की हत्या की होगी.
उधर मधेपुरा
एसपी आनंद कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. मामला प्रथम द्रष्टया
परिजनों के बयान के आधार पर उधार पैसे मांगने के कारण नाराजगी लगता है, पर इस मामले
में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ की जा रही है. घटना के पीछे का
सच जल्द ही सामने होगा.
महिला की गला काट कर हत्या
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 08, 2014
Rating:
No comments: