|चक्रवर्ती सिंह|26 जून 2014|
मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना परिसर में प्रत्येक मंगलवार
की तरह गत मंगलवार को भी जनता दरबार में जमीन संबंधी मामले निपटाए गए. अंचलाधिकारी
रामावतार यादव ने बताया कि सत्रह मामलों का निष्पादन किया गया और इक्कीस आवेदन प्राप्त
कर अगले मंगलवार के लिए नोटिस जारी किया गया. श्री यादव ने बताया कि जनता दरबार में
जमीन संबंधी मामले का ही आवेदन प्राप्त होता है, आवेदकों का आवेदन समझकर उचित न्याय
दिलाया जाता है. जनता दरबार मे मामले को सुलझाने मे अंचल निरीक्षक अंचल निरिक्षक मो.
इस्माइल सहयोग कर रहे थे. जनता दरबार में ओमप्रकाश कुमार-अशोक साह मुरलीगंज अतिक्रमण
का मामला, सिकेंद्र यादव-शत्रुघन यादव कोल्हायपट्टी देव स्थान के जमीन को जबरन दखल करने का
मामला, अगम
यादव ने अरविन्द यादव के विरूद्ध सड़क पर कब्जा करने के संबंध आवेदन दिया था मामला मुरलीगंज
नगर पंचायत का था सहित भूमि संबंधी सत्रह मामले का निष्पादन किया गया.
थाना के जनता दरबार में जमीन सम्बन्धी कई मामलों का हुआ निष्पादन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 26, 2014
Rating:
No comments: