|मुरारी कुमार सिंह|13 जून 2014|
मधेपुरा में ट्रेनिंग कर रहे एएसआई कृष्णकान्त कन्हैया की विषम परिस्थिति में हुई मौत
से पुलिस प्रशासन ने सबक ली है. आज पुलिस प्रशासन के द्वारा मधेपुरा के मंडल कारा
के पास आवासीय पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में मधेपुरा सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने सभी
पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य की जांच की शुरुआत की है.
डा० ओम
नारायण यादव के नेतृत्व में टीम ने वहां मौजूद करीब पचास पुलिसकर्मियों का हेल्थ
चेकअप किया तो उनमें से लगभग आधे उच्च रक्तचाप से ग्रसित थे. डा० यादव ने उन्हें
उचित चिकित्सीय परामर्श दिया ताकि वे स्वास्थ्य को ठीक रखकर अपनी ड्यूटी कर सकें.
मौके पर सदर अस्पताल के कंपाउंडर
मो० दिलशाद भी मौजूद थे.
पुलिसकर्मी हैं हाई ब्लड प्रेसर के शिकार: जमादार की मौत से चेता प्रशासन, पुलिसकर्मियों की जांच
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 13, 2014
Rating:

No comments: