|अख्तर वसीम|26 मई 2014|
मधेपुरा जिले के पुरैनी थानान्तर्गत पिछले महीने हुई
एक हत्या के मामले में आज पुरैनी पुलिस ने रानी देवी नाम की एक महिला और उसके भाई
भरत सिंह को गिरफ्तार कर लिया. महिला रानी देवी को महिला पुलिस की मदद से
पूर्णियां जिले के चम्पानगर ओपी के गणेशपुर रहरिया से गिरफ्तार किया.
रानी
देवी पर पुरैनी के विजय सिंह उर्फ उर्फ बिजल सिंह की हत्या का आरोप है. आरोप है कि
पिछले माह रानी देवी ने विजय सिंह को फोनकर गणेशपुर रहरिया बुलाया था. विजय सिंह
रानी के मोबाइल कॉल पर रात के नौ बजे घर से मोटरसायकिल हीरो पैशन BR 43 B 0965 से निकला और फिर पांच दिन के बाद
विजय सिंह की लाश पुरैनी-धनेशपुर मार्ग के किनारे बोरे में बंद मिली थी.
मृतक की
पत्नी सुशीला देवी ने गाँव के ही मोहन सिंह, उसके पुत्र भगत सिंह तथा भरत सिंह,
पुत्री रानी देवी और रानी के पति निरंजन सिंह पर अपने पति की हत्या का आरोप लगाया
था.
महिला पर हत्या का आरोप, गिरफ्तार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 26, 2014
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 26, 2014
Rating:

No comments: