फोटो खींचते ही फाड़ दिए पोस्टर

|अमित सिंह|13 अप्रैल 2014|
खोपैती तुनियाही पंचायत के खोपैती गावं के मुस्लिम टोला में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्र पर 12 अप्रैल 2014 तक बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार का एक फोटो सहित बिहार सरकार की एक योजना का होर्डिंग लगा रहा, जिसपर ना तो सम्बंधित आंगनबाड़ी केंद्र कर्मियों की नजर पड़ी और ना हीं पंचायत से सम्बंधित थाने की, जिस कारण से कल तक इस मामले में चुनाव आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होता रहा.  की बात तो ये है की जिसकी पार्टी की सरकार बिहार में है उस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मधेपुरा लोकसभा से जदयू प्रत्याशी श्री शरद यादव भी 8 अप्रैल को यहाँ इसी केंद्र के नजदीक रुक कर अपने वोटरों से मिले लेकिन उनकी भी नजर इसपर नहीं पड़ी या फिर नजरंदाज कर गए. जब मधेपुरा टाइम्स को इसकी खबर मिली और मौके पर से इसकी तस्वीर ली गई तो थोड़ी ही देर में इस आंगनबाड़ी केन्द्र के किसी कर्मी ने आनन-फानन में लगे सभी पोस्टर फाड़ दिए.
फोटो खींचते ही फाड़ दिए पोस्टर फोटो खींचते ही फाड़ दिए पोस्टर Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 13, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.