मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र के लिए 2014 में होने वाले
चुनाव में जहाँ शुरुआत में 16 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था, वहीँ बाद में दो
का नामांकन पत्र रद्द कर देने तथा दो के द्वारा अपने नाम वापस ले लेने के बाद अब
मैदान में कुल 12 प्रत्याशी रह गए हैं. आइये मधेपुरा टाइम्स की नई प्रस्तुति ‘ऑपरेशन शपथपत्र’ में हम देखते हैं क्या है
प्रत्याशियों की विशेषताएं और कहाँ इन्होनें कर दी है शपथपत्र में गलतियाँ ?
प्रसन्न
कुमार (निर्दलीय): उम्र 61 वर्ष, घर- जयप्रकाश नगर वार्ड नं. 5, मधेपुरा,
मुकदमा- कोई नहीं, नकदी (बैंक आदि में तथा जेवरात अदि मिलाकर चल संपत्ति)- स्वयं-
61,927, पत्नी-4, 60,577 रू०, भूमि-भवन आदि का चालू बाजार मूल्य- स्वयं-65 लाख,
पत्नी-25 लाख रूपये. शिक्षा- स्नातकोत्तर (राजनीति विज्ञान वर्ष 1992). वृत्ति या
उपजीविका: स्वयं-कृषक, समाजसेवा, पत्नी-शिक्षिका. ईमेल या सोशल मीडिया खाता-नहीं.
संपर्क- 9931359042.
खास बात: पत्नी के जेवरात आदि के
कॉलम में लिखा है ’60
ग्राम जेवरात 1 किलो चांदी’. 60 ग्राम जेवरात से यह स्पष्ट नहीं है कि जेवरात सोने के
हैं या चांदी के या फिर हीरे या प्लैटिनम आदि के.
मीना देवी (निर्दलीय): उम्र 38 वर्ष, घर-
पदमपुर, आरण, थाना-बिहरा (सहरसा). मुकदमा- कोई नहीं. नकदी (बैंक आदि में तथा
जेवरात अदि मिलाकर चल संपत्ति)- 1,65,000 रू० पति-16662 रू०. जमीन-मकान आदि का
मूल्य- स्वयं-शून्य, पति-1 करोड़ 83 लाख रूपये. ऋण- 4 लाख. वृत्ति/उपजीविका-
स्वयं-कृषि, पति-सरकारी सेवा (नियोजित शिक्षक). शिक्षा- साक्षर.
खास बात: पति को विरासत में मिले
18 बीघा खेत पर खेती मीना देवी करती है. अपने कार्य में गृहिणी नहीं लिखती हैं और
इनपर कोई आश्रित भी नहीं है और ये सातवीं पास भी नहीं है, सिर्फ साक्षर है.
ऑपरेशन शपथपत्र: प्रत्याशी प्रसन्न कुमार तथा मीना देवी (दोनों निर्दलीय): मधेपुरा चुनाव डायरी (44)
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 13, 2014
Rating:
No comments: