|मुरारी कुमार सिंह|22 अप्रैल 2014|
बीती शाम जिला मुख्यालय में दो-दो गैस सिलिंडर फटने
के मामले में घायलों में से तीन की स्थिति अचानक बिगड जाने से तीनों को पटना के
अपोलो बर्न्स हॉस्पीटल में भर्ती कराना पड़ गया है.
बता दें
कि कल शाम मधेपुरा के रेलवे स्टेशन के सामने वाले वार्ड नं. 21 में सिलिंडर हादसे
में एक ही परिवार के चार लोग जख्मी हो गए थे, जिनमें पिंटू साह की पत्नी नूतन
कुमारी और बेटी निधि कुमारी के साथ एक छोटे बेटे आशु राज की स्थिति कुछ ही घंटे
में ज्यादा बिगड़ जाने की वजह से इन्हें पटना ले जा गया है. सिलिंडर फटने से शरीर
के कई हिस्से जल जाने के कारण इनका इलाज पटना के अपोलो बर्न्स हॉस्पीटल में शुरू
किया गया है जहाँ अबतक इनकी स्थिति गंभीर बताई गई है.
सिलिंडर हादसे में तीन घायलों की स्थिति हुई नाजुक: पटना अपोलो बर्न्स हॉस्पीटल में भर्ती
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 22, 2014
Rating:
No comments: