|मुरारी कुमार सिंह|24 मार्च 2014|
विश्व टी० बी० दिवस पर आज जिला मुख्यालय में सदर
अस्पताल मधेपुरा टी०बी० के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्येश्य से एक कार्यक्रम
आयोजित किया गया. सदर अस्पताल मधेपुरा और अक्षय जीएफटीबीआर 9 इम्मानुएल हॉस्पिटल
एशोसिएशन मधेपुरा के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मधेपुरा के सिविल
सर्जन डा० एन० के० विद्यार्थी ने किया.
कार्यक्रम
में मौजूद वक्ताओं ने जानकारी देते हुए कहा कि भारत की कुल जनसंख्यां के 40% आबादी
में यक्ष्मा (टी०बी०) के जीवाणु पाए जाते हैं और देश में प्रतिदिन 900 व्यक्तियों
की मृत्यु टी०बी० से होती है. टी०बी० का इलाज अब संभव है और मधेपुरा में MDR (Multi Drug Resistance) की जांच एवं दवा की
सुविधा आरम्भ हो गई है. जागरूकता कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग से जुड़े दर्जनों स्वास्थ्यकर्मियों
से अपील की गई कि वे इस रोग से सम्बंधित जानकारी पूरे जिले में फैलाएं ताकि टी०बी०
के रोगी और उनके परिजन इससे लाभ ले सकें.
कार्यक्रम
में सिविल सर्जन के अलावे मुख्य रूप से डा० एन० के० वर्मा, बी.एन.एम.यू. के पूर्व
रजिस्ट्रार सचिंद्र महतो, इम्मानुएल हॉस्पिटल एशोसिएशन मधेपुरा के अधिकारी आदि थे.
विश्व टी०बी० दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 24, 2014
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 24, 2014
Rating:


No comments: