|वि० सं०|10 मार्च 2014|
मधेपुरा में एक माँ के कदाचार में शामिल होने की सजा
उसके पांच महीने के बच्चे को भी भुगतना पड़ गया. दूसरे के बदले परीक्षा दे रही
महिला को शायद इस बात का एहसास नहीं था कि उसकी ऐसी हरकत उससे जुडी एक नन्ही सी
जान को भी कष्ट में डाल देगी. माँ के गिरफ्तार होकर जेल जाने के साथ ही पांच महीने
के बच्चे को भी खुद-ब-खुद माँ के साथ चार दिनों की जेल मिल गई.
बता दें आज इस मामले से सम्बंधित मधेपुरा थाना कांड संख्यां. 118/2014 (धारा 417, 420 भारतीय दंड संहिता) में महिला को जमानत मिल गई है.
बता दें आज इस मामले से सम्बंधित मधेपुरा थाना कांड संख्यां. 118/2014 (धारा 417, 420 भारतीय दंड संहिता) में महिला को जमानत मिल गई है.
बताया
जाता है कि गत 6 मार्च को जिला मुख्यालय के केशव कन्या हाई स्कूल में गिरफ्तार
महिला की शादी हाल में ही हुई थी और उसे गत 22 सितम्बर को एक बेटा भी हुआ था. घटना
और गिरफ्तार परीक्षार्थी के परिवार को जानने वाले सीधे तौर पर मूल परीक्षार्थी तथा
फर्जी परीक्षार्थी के साथ उनके परिजनों और परीक्षा में मामले मधेपुरा में विकसित
गलत परंपरा को भी ऐसी शर्मनाक घटना के लिए जिम्मेवार मान रहे हैं.
5 महीने के बच्चे को 4 दिन जेल की सजा !
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 10, 2014
Rating:

No comments: